श्रावस्ती में खुली नाली से बीमारी का खतरा:बरावा हरगुन में घरों के सामने रोड किनारे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में घरों के सामने और सड़क किनारे खुली नालियां स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इन नालियों से उठने वाली दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है। ग्राम सभा बरावा हरगुन, जो थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है, वहां के मुख्य रास्तों पर यह समस्या गंभीर है। खुली नालियों के कारण न केवल आवागमन में दिक्कत होती है, बल्कि लगातार दुर्गंध और मच्छरों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। राम कुमार, संतोष, अजय, छोटू, पूजन, शिवम और नरेंद्र जैसे कई ग्रामीणों ने बताया कि खुली नालियों के कारण उन्हें और उनके परिवारों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  सीताद्वार मेला: डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था पर की ब्रीफिंग:5 नवंबर से 5 दिनों तक चलेगा मेला, सीसीटीवी से निगरानी; प्रशासन अलर्ट
Advertisement