हसीबखान मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरनेके लिए कर रहे जागरूक:उतरौला विधानसभा क्षेत्र में उमरा से लौटकर चलाया अभियान

8
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हसीब खान ने मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। वह हाल ही में उमरा से लौटे हैं और अपनी टीम के साथ इस कार्य में जुट गए हैं। वर्तमान में देश के कई राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया तेजी से चल रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं से एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए सक्रिय हैं। इसी क्रम में हसीब खान ने भी अपनी विधानसभा में यह अभियान तेज कर दिया है। उमरा से लौटने के तुरंत बाद, हसीब खान ने अपनी विधानसभा का रुख किया और मतदाताओं के बीच एसआईआर जागरूकता अभियान में पूरी तरह से जुट गए। समाजवादी पार्टी की टीम के साथ वह लगातार क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भरवाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने मोहनजोत सहित कई स्थानों पर एसआईआर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। पिछले कई दिनों से हसीब खान और उनकी टीम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से एसआईआर फॉर्म भरवा रही है। आज मोहनजोत में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के साथ महिला जिला अध्यक्ष हिना कौसर, जिला उपाध्यक्ष परशुराम बौद्ध, जिला महासचिव वारिस अली, जिला सचिव फिरोज खान, जिला सचिव इज़हारुल उर्फ बबलू, युवा नेता अनवर खान, अली अहमद, कलाम, अली अशरफ खान, अब्बास अंसारी और बाबा वहिनी विधानसभा अध्यक्ष उतरौला राम सागर बौद्ध सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बड़ी कमी:एसआरएम टीम ने निरीक्षण कर शासन को भेजी सिफारिशें
Advertisement