श्रावस्ती में युवती का शव पेड़ से लटका मिला:तिलकपुर गांव में मां के साथ सोइ थी, आधी रात बिस्तर से गायब हुई; पुलिस जांच में जुटी

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में मंगलवार देर रात एक 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतका की पहचान सत्यदेव प्रजापति की पुत्री अर्चना देवी (20) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अर्चना देवी बीती रात अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी। आधी रात के बाद जब परिजन जागे तो अर्चना बिस्तर पर नहीं मिली। तलाश करने पर गांव के पास एक पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और गिलौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र उत्तम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिनगा स्थित मॉर्चरी हाउस भेज दिया है। एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि युवती की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में पराली जागरूकता वाहन रवाना:BDO ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, किसानों को करेंगे जागरूक
Advertisement