जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र में गुरुवार को ‘मिशन शक्ति अभियान’ के फेज-5 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी श्री जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। थाना कोतवाली जरवा की एंटी रोमियो टीम ने प्राथमिक विद्यालय भरवनडीह पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, कानून और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने बच्चों को बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति और दहेज प्रतिषेध अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, उन्हें संवैधानिक अधिकारों और विभिन्न सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया गया। छात्रों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के महत्व और ‘गुड टच-बैड टच’ की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करने की अपील भी की गई। जागरूकता सत्र में उपस्थित सभी को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई। इनमें महिला पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और प्रधानमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल थे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों और शिक्षकों के बीच जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। टीम ने सभी को समाज में एक जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
भरवनडीह के प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम:छात्रों को सुरक्षा, कानून और सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र में गुरुवार को ‘मिशन शक्ति अभियान’ के फेज-5 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी श्री जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। थाना कोतवाली जरवा की एंटी रोमियो टीम ने प्राथमिक विद्यालय भरवनडीह पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, कानून और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने बच्चों को बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति और दहेज प्रतिषेध अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, उन्हें संवैधानिक अधिकारों और विभिन्न सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया गया। छात्रों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के महत्व और ‘गुड टच-बैड टच’ की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करने की अपील भी की गई। जागरूकता सत्र में उपस्थित सभी को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई। इनमें महिला पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और प्रधानमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल थे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों और शिक्षकों के बीच जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। टीम ने सभी को समाज में एक जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।









































