बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए बीएलओ लोगों के फॉर्म भरवा रहे हैं, वहीं राजनीतिक दल भी शत-प्रतिशत प्रपत्र भरने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने जिले के ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता वाहन चलाए हैं। इन वाहनों का उद्देश्य लोगों को एसआईआर (मतदाता सूची में नाम शामिल करने/संशोधन) के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इन जागरूकता वाहनों पर ध्वनि यंत्र लगे हैं, जिनसे लोगों से शीघ्र ही अपना फॉर्म भरने की अपील की जा रही है। वाहनों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है, ‘अगर वजूद बचाना है, तो सब अपना एसआईआर जरूर कराएं’। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि उनकी ओर से पांच जागरूकता वाहनों के जरिए लोगों को सचेत और जागरूक किया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी ने चलाए मतदाता जागरूकता वाहन: लोगों से मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरने की अपील – Bahraich News
बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए बीएलओ लोगों के फॉर्म भरवा रहे हैं, वहीं राजनीतिक दल भी शत-प्रतिशत प्रपत्र भरने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने जिले के ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता वाहन चलाए हैं। इन वाहनों का उद्देश्य लोगों को एसआईआर (मतदाता सूची में नाम शामिल करने/संशोधन) के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इन जागरूकता वाहनों पर ध्वनि यंत्र लगे हैं, जिनसे लोगों से शीघ्र ही अपना फॉर्म भरने की अपील की जा रही है। वाहनों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है, ‘अगर वजूद बचाना है, तो सब अपना एसआईआर जरूर कराएं’। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि उनकी ओर से पांच जागरूकता वाहनों के जरिए लोगों को सचेत और जागरूक किया जा रहा है।









































