ब्लॉक प्रमुख ने कुदरहा पीएचसी पर टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ:नवजात शिशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए लगाए टीके

6
Advertisement

कुदरहा पीएचसी में टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी यादव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया गया। ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने की अपील की। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी यादव ने बताया कि इस उत्सव के तहत शून्य से सात वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने उन सभी शिशुओं के अभिभावकों से टीका लगवाने का आग्रह किया, जो किसी कारणवश अब तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। इस कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, भाजपा नेता महंथ पाल, पंकज पांडेय, पवन सिंह, जेपी वर्मा, रमेश चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के रामपुर कटेल में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न:अंतिम दिन 110 से अधिक श्रद्धालु प्रवचन सुनने पहुंचे
Advertisement