रसूलपुर से सेमरा तक सड़क निर्माण की मांग:दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर आवागमन में परेशानी

4
Advertisement

इटवा ब्लॉक के रसूलपुर गांव में पक्की सड़क से सेमरा तक कच्ची सड़क के निर्माण की मांग की गई है। यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ता है और क्षेत्र के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से पचपेड़वा, झकाहिया और बढ़नी जैसे गांवों तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान में, इन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। खासकर बरसात के मौसम में यह कच्चा रास्ता पूरी तरह से अनुपयोगी हो जाता है। बारिश के कारण मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है और यह लगभग बंद रहता है, जिससे सेमरा या झकाहिया जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है और उन्हें घूमकर जाना पड़ता है। सेमरा निवासी सरफराज ने बताया कि इसी रास्ते पर एक मछली तालाब भी है। सड़क खराब होने के कारण मछली निकालने वाले वाहनों को काफी दूर खड़ा करना पड़ता है, जिससे सभी को असुविधा होती है। उनका मानना है कि सड़क बनने से यह समस्या हल हो जाएगी। भूलन बाबा, अकबर और अन्य ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:खेसरहा ब्लॉक की कुड्जा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
Advertisement