बलरामपुर में मिलावटी मिठाइयों पर कार्रवाई:मेसर्स भारत स्वीट्स का लाइसेंस निलंबित, राम मिष्ठान भंडार के खिलाफ प्रक्रिया शुरू

5
Advertisement

बलरामपुर में मिलावटी और असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा और जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कई प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग में हलचल मच गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एकत्र किए गए विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों के नमूनों की जांच में दो निर्माण इकाइयों और एक फुटकर विक्रेता के उत्पाद असुरक्षित पाए गए। बलरामपुर स्थित मेसर्स राम मिष्ठान भंडार, चौक रोड, मेन मार्केट की रसमलाई को मानव उपभोग के लिए हानिकारक घोषित किया गया है। 4 तस्वीरें देखिए… इसी तरह, उतरौला के जोगीवीर स्थित मेसर्स भारत स्वीट्स की निर्माण इकाई के बतीसा और बतीसा रोल भी असुरक्षित पाए गए। इसके अतिरिक्त, तुलसीपुर के चीनी मिल गेट पर फुटकर विक्रेता राशिद खान के मोतीचूर लड्डू का नमूना भी असुरक्षित घोषित किया गया। जांच परिणामों के आधार पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है। मेसर्स भारत स्वीट्स का लाइसेंस निलंबित कर उसकी निर्माण इकाई को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मेसर्स राम मिष्ठान भंडार और फुटकर विक्रेता राशिद खान के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि मिलावटखोरों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जनपद में ऐसे सख्त अभियान लगातार जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में सड़क हादसे में महिला गंभीर घायल:जरवा में कार ने ऑटो को टक्कर मारी, अस्पताल भेजा
Advertisement