गुरघुटटा में बिजली बिल राहत योजना कैंप: नानपारा उपकेंद्र के मिहींपुरवा फीडर पर उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन – Majhauwa Bhulaura(Nanpara) News

4
Advertisement

विद्युत उपकेंद्र नानपारा के मिहींपुरवा फीडर के ग्राम गुरघुटटा में बिजली बिल राहत योजना 2025-2026 के अंतर्गत एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में उन उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिन्होंने पहले कभी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। उन्हें इस योजना के तहत राहत प्रदान की जाएगी। कैंप के दौरान नानपारा के अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता और अन्य बिजली कर्मी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं शिकायतें,:वृद्ध की पेंशन, दिव्यांग को ट्राईसाइकिल दिलाने का दिया निर्देश।
Advertisement