बस्ती जिले के रुधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजीव निगम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संक्रामक रोगों के प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक किया।निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. निगम ने ओपीडी और लेबर रूम सहित विभिन्न विभागों का दौरा किया। उन्होंने अधीक्षक डॉ. आनंद मिश्रा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीएमओ ने सीएचसी पर चल रहे संक्रामक रोगों से संबंधित आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में भी हिस्सा लिया। उन्होंने आशाओं को मलेरिया और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीएमओ ने उनसे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने का आग्रह किया।इस प्रशिक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेश चौबे, सीनियर लैब टेक्नीशियन रामनयन, बीपीएम बृजभूषण, बीसीपीएम ज्योति यादव, हरीश कुमार, दिनेश कुमार और प्रशिक्षण अधिकारी अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।









































