डॉ. एपीजे कलाम इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन:दो श्रेणियों में हुई स्पर्धा, विजेता शनिवार को होंगे सम्मानित

4
Advertisement

नगर पंचायत भारत भारी क्षेत्र अंतर्गत बढ़नी कोल्ड स्टोरेज स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज में गुरुवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा निखारने और अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराई गई, जिसमें दो अलग-अलग श्रेणियों में कुल 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। प्रथम श्रेणी में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे शामिल हुए, जबकि द्वितीय श्रेणी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों श्रेणियों में छात्रों ने समाज से जुड़े महत्वपूर्ण और समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। बच्चों ने मोबाइल फोन के लाभ एवं हानि, भ्रष्टाचार, नशामुक्ति अभियान, साइबर अपराध, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रमिक समस्या जैसे गंभीर और जागरूकता बढ़ाने वाले मुद्दों पर सारगर्भित विचार रखे। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों के साथ ही निर्णायक मंडल को भी प्रभावित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए अनुभवी शिक्षकों ने जज की भूमिका निभाई। जजों में नूर अहमद नूर, अब्दुल बारी, इरशाद अहमद और मोहम्मद बशीर शामिल रहे, जिन्होंने बच्चों के उच्चारण, आत्मविश्वास, विषय-ज्ञान और अभिव्यक्ति कौशल के आधार पर मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के प्रतिभाशाली छात्र सेराज अहमद एवं रूपाली द्वारा किया गया। दोनों ने मंच संचालन की जिम्मेदारी को पूरी कुशलता और आत्मविश्वास के साथ निभाया, जिससे पूरा कार्यक्रम अनुशासन और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक, उप-प्रधानाचार्य शहजाद आलम, पंकज कुमार, शिवांगी वरुण सहित कई शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और उन्हें बेहतर नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा और बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।
यहां भी पढ़े:  आजादी के बाद भी नहीं बनी सड़क:उतरौला के ग्रामीण कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर, प्रशासन से की मांग
Advertisement