दुर्गावती कॉलेज की कराटे टीम बनारस रवाना: थर्ड उसकाई कप नेशनल चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा – Chhapaiya(Maharajganj sadar) News

5
Advertisement

दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज भैंसा की कराटे टीम बुधवार को बनारस के लिए रवाना हुई। यह टीम ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 के तहत आयोजित होने वाले थर्ड उसकाई कप में हिस्सा लेगी। टीम के कोच ब्लैक बेल्ट राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि यह चैंपियनशिप 6 और 7 दिसंबर को आयोजित होगी। इसमें विद्यालय की 18 सदस्यीय टीम प्रतिभाग कर रही है। खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया है। रवानगी के दौरान विद्यालय परिवार के सदस्यों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इनमें रमेश चंद पटेल, महेंद्र उपाध्याय, राहुल साहनी, नेहा मद्धेशिया, विमलेश पांडे, अभिषेक जायसवाल, सरवन विश्वकर्मा, राहुल जायसवाल और गंगेश वर्मा शामिल थे। विद्यालय के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह और परमानंद विश्वकर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना की।
यहां भी पढ़े:  कठार जंगल बस्ती में गौरक्षा सम्मेलन आयोजित:श्री गौशाला के 121वें स्थापना दिवस पर मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर हुआ आयोजन
Advertisement