बलरामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत तुलसी पार्क वार्ड में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मतदेय स्थल संख्या 94, 95, 96, 97 और 98 के बीएलओ, बीएलए, सभासद और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का आग्रह किया। उन्होंने जोर दिया कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम इसमें शामिल होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उपस्थित सभासदों, बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने निर्णय लिया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे, नए मतदाताओं का नामांकन, मृत व्यक्तियों के नाम हटाना और त्रुटियों का संशोधन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, सभासद सिद्धार्थ साहू, सभासद शुभम चौधरी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, नगर महामंत्री जयंत सिंह धर्म और पूर्व सभासद राकेश शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुपरवाइजर अनिल कुमार और बीएलओ रविंद्र कुमार गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, अजय कसेरा, नूरजहां, अब्दुल वाहिद भी मौजूद थे। सभी प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाया जाएगा और इसकी जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी।
तुलसी पार्क वार्ड में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बैठक:बलरामपुर में सभासदों, बीएलओ और जनप्रतिनिधियों ने की विस्तृत चर्चा
बलरामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत तुलसी पार्क वार्ड में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मतदेय स्थल संख्या 94, 95, 96, 97 और 98 के बीएलओ, बीएलए, सभासद और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का आग्रह किया। उन्होंने जोर दिया कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम इसमें शामिल होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उपस्थित सभासदों, बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने निर्णय लिया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे, नए मतदाताओं का नामांकन, मृत व्यक्तियों के नाम हटाना और त्रुटियों का संशोधन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, सभासद सिद्धार्थ साहू, सभासद शुभम चौधरी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, नगर महामंत्री जयंत सिंह धर्म और पूर्व सभासद राकेश शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुपरवाइजर अनिल कुमार और बीएलओ रविंद्र कुमार गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, अजय कसेरा, नूरजहां, अब्दुल वाहिद भी मौजूद थे। सभी प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाया जाएगा और इसकी जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी।









































