बाइक-ऑटो भिड़ंत में सास-दामाद गंभीर घायल: बहराइच में नाजुक हालत में लखनऊ रेफर, ग्रामीण कर रहे आर्थिक मदद – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

बहराइच जिले में एक सड़क दुर्घटना में सास और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पयागपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मोहनापुर गांव निवासी अरविंद अपनी सास हीरामोती के साथ मिहिपुरवा जा रहे थे। वे सहारा बैंक से संबंधित किसी कार्य के लिए बाइक से निकले थे। हसुलिया पुल से आगे बिछिया की ओर बढ़ते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ऑटो से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद और उनकी सास सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें उठाया और अपनी बाइक से मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। बहराइच में भी स्थिति गंभीर बनी रहने के कारण दोनों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की स्थिति अभी भी बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि परिवार में इन दोनों के अलावा कोई अन्य वारिस नहीं है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के लोगों में चिंता फैल गई है। स्थानीय लोग घायलों के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग दे रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गांव के लोगों ने प्रशासन से इस दुर्घटना की जांच करने और ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यहां भी पढ़े:  घरों के सामने सड़क किनारे कचरा फेंक रहे लोग:दुर्गंध, मच्छर और बीमारियों का खतरा: श्रावस्ती के बरावा हरगुन में समस्या
Advertisement