बाग में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव:श्रावस्ती में घर पर मां के पास रात में सोई, नींद खुली तो चारपाई पर नहीं थी

7
Advertisement

श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में गुरुवार सुबह एक छात्रा का शव घर के पीछे बाग में फंदे से लटका मिला। बुधवार रात वह अपनी मां के पास सोई थी। लेकिन सुबह चारपाई पर नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका की पहचान तिलकपुर निवासी सत्यदेव की बेटी अर्चना (21) के रूप में हुई। परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार रात अर्चना अपनी मां के पास सोई थी। देर रात जब मां की नींद खुली, तो अर्चना चारपाई पर नहीं थी। काफी तलाश के बाद, वह घर के पीछे एक बाग में पेड़ से फंदे पर लटकी मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार, अर्चना बीए की छात्रा थी और उसका स्वभाव मिलनसार था। उसके दो भाई हैं और वह अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। परिवार का कहना है कि अर्चना का घर में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उसने यह कदम क्यों उठाया। अर्चना के पिता सत्यदेव प्रजापति ने बताया कि उनकी बेटी रात में मां के पास सोई थी। सुबह अचानक चारपाई पर न मिलने पर परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया। कुछ दूरी पर घर के पीछे एक बाग में वह फंदे से लटकी मिली। उन्होंने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, परिवार ने बताया है कि अर्चना बहुत शांत स्वभाव की थी और ज्यादा बात नहीं करती थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में एक किलो संदिग्ध पदार्थ बरामद:दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
Advertisement