श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी:पुलिस व SSB द्वारा संयुक्त गश्त, सघन चेकिंग जारी

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और सघन चेकिंग भी जारी है। इसी क्रम में, थाना मल्हीपुर पुलिस और SSB ने घुड़दौरिया (नेपाल बॉर्डर) पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की। इस दौरान सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त, थाना सिरसिया पुलिस और SSB बल ने सीमा पर पैदल गश्त की। आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई, और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया गया। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस अथवा डायल 112 पर दें।

यहां भी पढ़े:  सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा: नानपारा में विशाल जनसभा का आयोजन, सांसद डॉ. आनंद गौड़ मुख्य अतिथि - Nanpara News
Advertisement