श्यामदेउरवा में गुरुवार शाम एक एकड़ धान की खड़ी फसल में आग लग गई। मोहम्मदपुर नहर के पास स्थित खेत में लगी आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई। यह घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा निवासी जनार्दन ओझा के खेत में हुई। आग लगने की सूचना तत्काल खेत मालिक ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित जनार्दन ओझा ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
श्यामदेउरवा में एक एकड़ धान की फसल जलकर राख: मोहम्मदपुर नहर के पास खेत में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
श्यामदेउरवा में गुरुवार शाम एक एकड़ धान की खड़ी फसल में आग लग गई। मोहम्मदपुर नहर के पास स्थित खेत में लगी आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई। यह घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा निवासी जनार्दन ओझा के खेत में हुई। आग लगने की सूचना तत्काल खेत मालिक ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित जनार्दन ओझा ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।









































