बस्ती जिले की छावनी पुलिस ने वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मिन्टू उर्फ दिवेन्द्र शेखर (निवासी भटपुरवा, भीटी, अंबेडकरनगर), राकेश कुमार गुप्ता (निवासी नगराबदली, छावनी, बस्ती), अतुल पटेल (निवासी सारंगपुर बलिनाव, अहिरौली, अंबेडकरनगर) और अतुल वर्मा (निवासी आनापुर सरैया, गोसाईगंज, अयोध्या) के रूप में हुई है। ये सभी अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त थाना छावनी में पंजीकृत मु0अ0सं0 287/2025, धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत वांछित थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग लीडर अंकुर पाण्डेय (निवासी मुस्तफाबाद, अहिरौली, अंबेडकरनगर) ने अपने सह-अभियुक्त सदस्यों प्रिंस वर्मा, मिन्टू उर्फ दिवेन्द्र शेखर, भीम पाण्डेय, राकेश कुमार गुप्ता, अतुल पटेल और अतुल वर्मा के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह बनाया था। यह गिरोह अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय था। अभियुक्तों के खिलाफ बस्ती के अलावा अन्य जनपदों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये आर्थिक लाभ के लिए भारतीय न्याय संहिता 2023 के अध्याय 17 में वर्णित अपराधों को अंजाम देने के आदी थे। थाना छावनी में इन सात अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 287/2025, धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया है।









































