श्रावस्ती जिले के इकौना विकास खंड स्थित संजय पार्क में पीड़ित परिवार और उनके समर्थकों ने आज अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया था। यह प्रदर्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना के अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार तिवारी के निलंबन की मांग को लेकर किया जा रहा है। यह मामला बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़नी निवासी एक व्यक्ति से संबंधित है, जिसका संबंध श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा से है। पीड़ित परिवार इस संबंध में न्याय की मांग कर रहा है और पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अजय कुमार सिंह ने मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हालांकि, पीड़ित परिवार अधीक्षक के तत्काल निलंबन की कार्रवाई चाहता है। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस और एलआईयू के अधिकारी मौके पर मौजूद दिखे। संबंधित मामले में दोनों पक्षों की जांच पड़ताल जारी है। पीड़ित परिवार के साथ भीम आर्मी और भारतीय किसान यूनियन के सदस्य भी एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई समाजसेवी भी इस धरने में सहयोग दे रहे हैं। अधिकारी लगातार पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। सीएमओ अजय कुमार सिंह से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार से दो दिन का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराई जा रही है और न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि दोनों पक्षों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, चक्का जाम को शांत करा दिया गया है, लेकिन संजय पार्क इकौना में धरना प्रदर्शन जारी है।









































