बिजली बिल राहत योजना, कठौतिया उपकेंद्र पर 2.05 लाख जमा:कर्मचारियों ने शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने को प्रेरित किया

3
Advertisement

बिजली विभाग ने कठौतिया विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने उपभोक्ताओं से कुल 2 लाख 5 हजार रुपये जमा कराए। यह राशि बिजली बिल राहत योजना के तहत शिविर लगाकर और डोर-टू-डोर संपर्क करके जागरूक भी किया गुरुवार को मूसा और बिस्कोहर सहित कई स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित परामर्श दिया और उन्हें बिल में छूट का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इन अभियानों के दौरान 12 उपभोक्ताओं का पंजीकरण भी किया गया। जेई सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू है। उन्होंने जानकारी दी कि विभाग के कर्मचारी जगह-जगह शिविर लगाकर और घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को इस योजना के बारे में बता रहे हैं। जेई सिद्धार्थ शंकर ने उन उपभोक्ताओं से अपील की, जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, कि वे शिविरों में आकर अपने बिलों का पंजीकरण व भुगतान करें और इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस छूट का फायदा लेने का आग्रह किया। इस अभियान के दौरान जेई सिद्धार्थ शंकर के साथ विशाल शर्मा, राम प्रकट, राम केवल और सत्य प्रकाश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर नगर में बाल दिवस पर गरिमामय कार्यक्रम आयोजित:छात्राओं के लिए निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता और ट्रैक सूट वितरण
Advertisement