श्रावस्ती में एएसपी ने इंडो-नेपाल सीमा का किया निरीक्षण:एसएसबी व पुलिस बल के साथ संदिग्धों की सघन चेकिंग

5
Advertisement

श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर क्षेत्र में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चंद्र उत्तम ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी उत्तम ने ग्राम रामपुर डिलवा, तिकोनी मोड़ और ककरदरी सहित विभिन्न सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया। उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई, ताकि सीमा पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और जवानों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर गश्त बढ़ाने पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि सीमा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संयुक्त अभियान से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया:मिश्रौलिया के भरभर साठा विद्यालय में महिला सुरक्षा पर कार्यक्रम
Advertisement