टिनशेड की दीवार गिरी, तीन महिलाएं घायल: महाराजगंज में एक महिला गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर – Bahuar(Nichlaul) News

5
Advertisement

निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम अमड़ी के टोला पतौना में गुरुवार को एक टिनशेड के घर की दीवार ढह गई। इस हादसे में आग ताप रही तीन महिलाएं घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, अमड़ी के पतौना टोला में एक व्यक्ति का टिनशेड का घर है, जिसकी दीवार कमजोर बताई जा रही थी। सुबह के समय तीन महिलाएं इसी घर में आग ताप रही थीं, तभी अचानक दीवार ढह गई और टिनशेड उनके ऊपर गिर गया। घायल महिलाओं की पहचान अमरावती, धूपा और बबीता के रूप में हुई है। परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। निचलौल सीएचसी में डॉक्टरों ने अमरावती की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य दो महिलाएं, धूपा और बबीता, का इलाज निचलौल सीएचसी में जारी है।
यहां भी पढ़े:  जन आरोग्य मेले में नहीं पहुंचे मरीज:ओड़वारा पीएचसी पर डॉक्टर करते रहे इंतजार
Advertisement