श्रावस्ती के इकौना में घर में लगी आग:हजारों का सामान और नकदी जलकर राख, बड़ी घटना टली

6
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के पाँच पीरान पुरवा में गुरुवार को मुस्ताक के घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में घर का अधिकांश सामान और नकदी जलकर राख हो गए। आग अज्ञात कारणों से लगी छोटू, जुमई, बाबू लाल वसीम ने बताया देखते ही देखते घर में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर का अधिकांश घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग की लपटें उठते ही आसपास के लोगों और परिजनों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस संबंध में इकौना थाना अध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में सर्पदंश से युवक की मौत:डड़वा गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग
Advertisement