महराजगंज जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में गणना प्रपत्र भरवाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा सहित संबंधित अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें SIR फॉर्म भरने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर अधिकारी माइक के माध्यम से घोषणाएं कराकर SIR के तहत गणना प्रपत्र भरने की अपील कर रहे हैं। भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी SIR की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में लापता 307 मतदाताओं के SIR फॉर्म भरवाने के लिए उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने अधिशासी अधिकारी, लेखपाल और बीएलओ के साथ मिलकर वाहन से माइक के जरिए घोषणाएं करवाईं और फॉर्म भरने की अपील की। उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में SIR प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र भरवाने का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर कुछ फर्जी और डुप्लीकेट मतदाता भी मिले हैं, जिन्हें छांटने का काम जारी है। पात्र मतदाताओं के नाम SIR में दर्ज हो सकें, इसके लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
महराजगंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज: अधिकारी घर-घर जाकर भरवा रहे गणना प्रपत्र, 70% कार्य पूर्ण – Nautanwa(Nautanwa) News
महराजगंज जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में गणना प्रपत्र भरवाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा सहित संबंधित अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें SIR फॉर्म भरने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर अधिकारी माइक के माध्यम से घोषणाएं कराकर SIR के तहत गणना प्रपत्र भरने की अपील कर रहे हैं। भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी SIR की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में लापता 307 मतदाताओं के SIR फॉर्म भरवाने के लिए उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने अधिशासी अधिकारी, लेखपाल और बीएलओ के साथ मिलकर वाहन से माइक के जरिए घोषणाएं करवाईं और फॉर्म भरने की अपील की। उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में SIR प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र भरवाने का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर कुछ फर्जी और डुप्लीकेट मतदाता भी मिले हैं, जिन्हें छांटने का काम जारी है। पात्र मतदाताओं के नाम SIR में दर्ज हो सकें, इसके लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।





































