महाराजगंज एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर गुरुवार को बरगदवा थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और अवैध नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान काटे गए। जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। थाना बरगदवा के थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने इसका नेतृत्व किया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने विशेष रूप से ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) न लगे वाहनों, बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहनों और नेपाली नंबर प्लेट लगे वाहनों की गहनता से जांच की। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई और वाहनों के कागजातों की जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ऐसे सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।
बरगदवा में वाहन चेकिंग अभियान: ओवरस्पीड और बिना हेलमेट वालों के कटे चालान – Thuthibari(Nichlaul) News
महाराजगंज एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर गुरुवार को बरगदवा थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और अवैध नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान काटे गए। जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। थाना बरगदवा के थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने इसका नेतृत्व किया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने विशेष रूप से ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) न लगे वाहनों, बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहनों और नेपाली नंबर प्लेट लगे वाहनों की गहनता से जांच की। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई और वाहनों के कागजातों की जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ऐसे सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।









































