25 साल पुराने मामले में वारंटी गिरफ्तार: महराजगंज में चौक पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेजा – Darahata(Nichlaul) News

5
Advertisement

महराजगंज पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। चौक थाना पुलिस ने 25 साल पुराने एक मामले में वांछित बृजलाल डोम (58) को 4 दिसंबर 2025 को पकड़ा। बृजलाल डोम पुत्र सुंदर डोम, निवासी बरगदही बसंतनाथ, थाना चौक, जनपद महराजगंज, मु0नं0-34/2000 के तहत धारा 323, 504, 506 भादवि से संबंधित वारंटी था। उसे सुबह 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में की गई। चौक थाना पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह और कांस्टेबल चंद्रगुप्त मौर्य शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद वारंटी बृजलाल डोम को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में नेपाली तस्कर गिरफ्तार: SSB और पुलिस ने 11.7 ग्राम स्मैक के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement