जोगापुर में जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए:प्रधानाचार्य ने किया वितरण, लोगों ने की सराहना

6
Advertisement

बस्ती में रविवार को ग्राम पंचायत जोगापुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। किसान इंदर कॉलेज चौरी के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश कनौजिया ने यह वितरण अपनी पत्नी उर्मिला और पुत्र अनुराग प्रताप कनौजिया के साथ मिलकर किया। सैकड़ों लोगों को कंबल दिए गए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह पहल की गई। कंबल वितरण के दौरान रवि प्रकाश कनौजिया ने कहा कि ठंड में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यों से समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना मजबूत होती है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी देखी गई। स्थानीय लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।

यहां भी पढ़े:  टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:बलरामपुर में सोनपुर चौराहे के पास हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
Advertisement