बस्ती में रविवार को ग्राम पंचायत जोगापुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। किसान इंदर कॉलेज चौरी के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश कनौजिया ने यह वितरण अपनी पत्नी उर्मिला और पुत्र अनुराग प्रताप कनौजिया के साथ मिलकर किया। सैकड़ों लोगों को कंबल दिए गए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह पहल की गई। कंबल वितरण के दौरान रवि प्रकाश कनौजिया ने कहा कि ठंड में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यों से समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना मजबूत होती है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी देखी गई। स्थानीय लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।





















