सिद्धार्थनगर पुलिस ने चलाया प्लास्टिक निषेध अभियान:बेलौहा मंदिर परिसर में साफ-सफाई, लोगों को किया जागरूक

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस प्रशासन ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्लास्टिक निषेध एवं स्वच्छता अभियान चलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर यह अभियान संचालित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बांसी रोहिणी यादव के नेतृत्व में थाना खेसरहा प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र ने कस्बा बेलौहा स्थित प्रसिद्ध लोकनश्वर महादेव मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई, जिसमें प्लास्टिक कचरे को हटाया गया। इस अवसर पर आमजन को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। अधिकारियों ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। स्वच्छता अभियान में थाना क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश गया है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में यातायात सुगम बनाने को अतिक्रमण पर कार्रवाई:अवैध ठेले-वाहनों को हटाया, दोबारा अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई
Advertisement