श्रावस्ती के मध्यनगर में घर में आग लगने का मामला:परिवार सो रहा था, लाखों का सामान राख

11
Advertisement

श्रावस्ती जिले के मध्यनगर गांव में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। भिनगा थाना क्षेत्र के गिलौला ब्लॉक स्थित मालिकराम पासवान के घर में हुई इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय परिवार सो रहा था। सुबह करीब चार बजे लगी आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। इसमें एक गाय, एक बछड़ा, साइकिल, चारपाई और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल थीं। आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना संबंधित प्रशासन को दी है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल अमित सिंह मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया। पीड़ित मालिकराम पासवान एक निर्धन परिवार से हैं। इस भारी नुकसान की भरपाई उनके लिए कठिन होगी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है। लेखपाल अमित सिंह ने बताया कि पीड़ित को सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  महिलाओं और बच्चियों को किया जागरूक: मटेरा के रघुनाथपुर में एंटी रोमियो टीम ने चौपाल लगाई - Risia(Bahraich) News
Advertisement