बिग फाइटर सबलापुर ने 17 रन से जीता मैच: दीपक सिंह मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट बने – Khaira(Mahsi) News

5
Advertisement

तेजवापुर ब्लाक मुख्यालय के सामने रामलीला मैदान में रविवार को बिग फाइटर सबलापुर और महादेव इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। इस मैच में बिग फाइटर सबलापुर ने महादेव इलेवन को 17 रनों से हराया। महादेव इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बिग फाइटर सबलापुर टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महादेव इलेवन की टीम 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिग फाइटर सबलापुर के खिलाड़ी दीपक सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया गया। मुख्य अतिथि तेजवापुर प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता टीम को फत्तेपुर के पूर्व प्रधान जुबेर खां ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजू शुक्ल, ब्रजनंदन, सचिन पाण्डेय, श्यामू तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर के बर्डपुर में बाल विवाह के खिलाफ शपथ:'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement