संदिग्ध विदेशी महिला को पुलिस थाने लाई: वीजा अवधि समाप्त होने पर पूछताछ के बाद छोड़ा – Sonauli(Nautanwa) News

10
Advertisement

नौतनवा कस्बे के पुराने नौतनवा चौराहा के पास रविवार को एक विदेशी महिला को पुलिस सूचना के आधार पर पूछताछ के लिए थाने ले आई। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भारत में रह रही इस महिला को पेनाल्टी जमा करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। महिला ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णलीला, निवासी फ्लोरिडा, अमेरिका बताया। उसके पास से बरामद पासपोर्ट और वीजा वैध पाए गए। सूचना मिलते ही सीमा पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियां और इमीग्रेशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। अधिकारियों के अनुसार, महिला पिछले 222 दिनों से भारत में रह रही थी, जबकि दूसरे देश के नागरिकों के लिए वीजा की सामान्य अवधि 180 दिन होती है। इस प्रकार, वह 42 दिनों से अधिक समय से वीजा की समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी भारत में थी। उसे बताया गया कि पेनाल्टी जमा करने के बाद ही भारत से दूसरे देश जाने की अनुमति दी जा सकती है। महिला ने पेनाल्टी जमा करने की बात स्वीकार करते हुए वाराणसी जाकर प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। इसके बाद उसे वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। विदेशी महिला के संबंध में सूचना मिलने पर सीमा पर तैनात आईबी, स्पेशल ब्रांच, इमीग्रेशन टीम के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गईं थीं। जांच के दौरान महिला ने बताया कि वह नेपाल के काठमांडू जाने के लिए नौतनवा कस्बे से होकर गुजर रही थी। उसके पास से गौ रक्षक सदस्य होने का एक आईकार्ड भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि कुछ लोगों की सूचना पर महिला को थाने लाया गया था। इमीग्रेशन टीम ने मौके पर पहुंचकर उसके पास मौजूद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। सब कुछ दुरुस्त पाए जाने पर उसे वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर पुलिस ने चलाया प्लास्टिक निषेध अभियान:बेलौहा मंदिर परिसर में साफ-सफाई, लोगों को किया जागरूक
Advertisement