बलरामपुर में 5 और 6 जनवरी को बिजली कटौती:फुलवरिया बाईपास पर खंभे हटाने के कारण आपूर्ति बाधित

13
Advertisement

बलरामपुर टाउन क्षेत्र में 5 और 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती फुलवरिया बाईपास चौराहे पर 33 केवी लाइन के खंभे हटाने के कार्य के कारण की जा रही है। इस कटौती से सिविल लाइन, पहलवारा, वीर विनय चौराहा, चौक रोड, नगर पालिका रोड, तुलसी पार्क, झारखंडी, छोटा-बड़ा धुसाह, खमौवा और बिशुनापुर जैसे कई मोहल्ले प्रभावित होंगे। जनपद न्यायालय परिसर सहित संबंधित इलाकों में भी बिजली बाधित रहेगी। इससे पहले, रविवार को भी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली गुल रही थी। बिजली न होने से घरों के इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए और ठंड से बचाव के उपकरण निष्क्रिय हो गए थे। बलरामपुर टाउन के 33/11 केवी उपकेंद्र और 33 केवी कोर्ट पोषक में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। रविवार को शाम 5 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने का समय निर्धारित था, लेकिन बिजली शाम करीब 5:45 बजे वापस आई। अधिशासी अभियंता बिजली अजय सिंह ने बताया कि बलरामपुर-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फुलवरिया बाईपास चौराहा पर चल रहे कार्य के कारण यह बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने 5 और 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक टाउन क्षेत्र और जनपद न्यायालय परिसर सहित संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की पुष्टि की।
यहां भी पढ़े:  कप्तानगंज समिति पर नेटवर्क फेल:सैकड़ों किसान खाली हाथ लौटे, फसलें खराब होने का डर
Advertisement