धारा 163 के बीच बस्ती में हजारों लोग जुटे:एपीएन कॉलेज में हुआ कार्यक्रम, डीएम के आदेश के बाद भी आयोजन

4
Advertisement

बस्ती में धारा 163 लागू होने के बावजूद रविवार की रात एपीएन पीजी कॉलेज परिसर में माही-मनीषा के एक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की अनुमति पर सवाल उठ रहे हैं। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने धारा 163 लागू की थी। इसका मकसद भीड़, प्रदर्शन या बड़े आयोजनों पर रोक लगाना था। ऐसे में कॉलेज परिसर में हुए इस कार्यक्रम के लिए किस आधार पर अनुमति दी गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से व्यापक रूप से किया गया था, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। इतनी भीड़ जुटने से सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर भी चिंताएं व्यक्त की गईं। स्थानीय लोगों ने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने आवश्यक अनुमति ली थी। हालांकि, धारा 163 के प्रभावी रहने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर सवाल बरकरार हैं कि क्या अनुमति देते समय नियमों और मौजूदा परिस्थितियों का उचित आकलन किया गया था।

यहां भी पढ़े:  महुआडाबर मजार पर सामुदायिक शौचालय बदहाल:श्रद्धालुओं को खुले में शौच के लिए होना पड़ रहा मजबूर
Advertisement