श्रावस्ती के नासिरगंज बाजार में 11 हजार वोल्ट का एक ट्रांसफार्मर आवासीय क्षेत्र और मुख्य मार्ग के पास स्थित है, जिससे स्थानीय निवासियों को लगातार खतरे का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रांसफार्मर के कारण किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते इसे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की जा रही है। नासिरगंज बाजार निवासी असगर अली ने जिलाधिकारी श्रावस्ती और उत्तर प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री को भेजे गए एक प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनके आवास के ठीक सामने लगा यह ट्रांसफार्मर अक्सर आग और धुआं छोड़ता रहता है। इससे बच्चों, परिवार और आसपास के लोगों की जान-माल को खतरा बना हुआ है। बरसात के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है, जब घरों में करंट उतरने की घटनाएं सामने आती हैं। नासिरगंज-दिकौली मार्ग, जो बाजार का मुख्य रास्ता है, पर दिनभर राहगीरों की आवाजाही रहती है। सड़क से सटे इस ट्रांसफार्मर के कारण अब तक कई पशुओं की करंट लगने से मौत हो चुकी है, और कई लोग भी इसकी चपेट में आकर घायल हुए हैं। ट्रांसफार्मर के ठीक सामने नासिरगंज पुलिस चौकी भी स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं, जिससे बड़े हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि विद्युत विभाग को इस खतरे के बारे में कई बार मौखिक रूप से सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रार्थी असगर अली ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ ट्रांसफार्मर और मकान की स्थिति दर्शाते हुए छायाचित्र भी संलग्न किए हैं। इस संबंध में जेई धर्मेंद्र ने बताया कि जांच की गई है और आगे रिपोर्ट भेज दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से तत्काल मौके का निरीक्षण कर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है, ताकि संभावित दुर्घटनाओं और जनहानि को टाला जा सके।









































