सिसवारा में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान तेज: सीएचओ प्रिया भारती के नेतृत्व में कार्ड निर्माण में तेजी आई – Lakhahiya Kalan(Nanpara) News

7
Advertisement

लखैया कला नानपारा बलहा ब्लॉक के सिसवारा ग्राम सभा में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र सिसवारा में तेजी से चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रिया भारती इस अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। सीएचओ प्रिया भारती प्रतिदिन उपकेंद्र पर आने वाले पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बना रही हैं। कार्ड निर्माण प्रक्रिया के दौरान आधार सत्यापन, परिवार पहचान और योजना की पात्रता से संबंधित पूरी जानकारी लाभार्थियों को प्रदान की जा रही है, ताकि वे योजना का सही लाभ उठा सकें। प्रिया भारती ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद पात्र परिवारों को देशभर के सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल सकेगा। इससे गंभीर बीमारियों के इलाज में होने वाले आर्थिक बोझ से काफी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर हो रहे इस कार्य की सराहना की है। उनका कहना है कि पहले कार्ड बनवाने के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही यह सुविधा मिलने से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। सीएचओ प्रिया भारती ने उन सभी पात्र परिवारों से अपील की है जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है। उन्होंने कहा कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज—आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर—के साथ उपकेंद्र पर पहुंचकर अपना कार्ड अवश्य बनवाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें योजना का लाभ तुरंत मिल सके।
यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित:153 मरीजों का इलाज, मुफ्त दवाएं और जांच की गई
Advertisement