मरवटिया मार्ग जर्जर, ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी:एकमात्र रास्ते पर कीचड़ और गड्ढों से लोग बेहाल

8
Advertisement

खेसरहा ब्लॉक के मरवटिया गाँव को बांसी-बेलौहा मार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता बदहाल स्थिति में है। सड़क पर कीचड़, गहरे गड्ढे और जलभराव के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद यह मार्ग इतना दुर्गम हो जाता है कि पैदल चलना और वाहनों का आवागमन बेहद जोखिम भरा हो जाता है। इसी मार्ग पर खेसरहा पावर हाउस भी स्थित है, जहाँ प्रतिदिन कर्मचारी, उपभोक्ता और ग्रामीण आते-जाते हैं। बिजली जैसी आवश्यक सेवा से जुड़ा होने के बावजूद, यह रास्ता स्वयं उपेक्षा का शिकार है, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। मरवटिया निवासी रामनरेश यादव ने बताया कि बरसात में बच्चों को स्कूल भेजना एक बड़ी चिंता बन जाती है, क्योंकि वे कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय किसान सुरेश चौहान के अनुसार, फसल को मंडी तक ले जाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ट्रैक्टर अक्सर कीचड़ में फँस जाते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। खेसरहा पावर हाउस के कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण ड्यूटी पर समय से पहुँचना एक चुनौती बन गया है, क्योंकि उनकी बाइक कई बार कीचड़ में बंद हो जाती है। बुजुर्ग ग्रामीण शिवपूजन मिश्रा ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें लगता है जैसे उनका गाँव विकास के नक्शे से ही मिटा दिया गया हो। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की गई और न ही स्थायी निर्माण के लिए कोई ठोस योजना बनाई गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस महत्वपूर्ण मार्ग की शीघ्र मरम्मत और निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में 10 परिवारों के विवाद सुलझे:मिशन शक्ति केंद्र में दंपतियों को समझाकर किया विदा
Advertisement