प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण कार्य जारी: शिव सेवा समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की – Ekma(Nautanwa) News

6
Advertisement

लक्ष्मीपुर बाजार सब्जी मंडी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह निर्माण कार्य शिव सेवा समिति उत्तर प्रदेश (रजिस्टर्ड) के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करना है। समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, समाजसेवियों और धर्म प्रेमी नागरिकों से मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है। समिति का मानना है कि जनसहयोग से ही इस कार्य को पूरा किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को बल मिलेगा। मंदिर निर्माण में सहयोग करने के इच्छुक श्रद्धालु फोनपे के माध्यम से अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं। अधिक जानकारी या सहयोग के लिए शिव सेवा समिति उत्तर प्रदेश (रजिस्टर्ड) के कोषाध्यक्ष रामजी मद्धेशिया से मोबाइल नंबर 9450433822 पर संपर्क किया जा सकता है। समिति ने अब तक सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। समिति को विश्वास है कि जनसहयोग से यह निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में 'पेंट माई टॉयलेट' अभियान शुरू: सार्वजनिक शौचालयों को सुंदर बनाने की पहल - Pakari Naunia(Maharajganj sadar) News
Advertisement