डॉ. फारुख ने की प्रधान पद की दावेदारी:संभावित प्रधान प्रत्याशी ने बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर दिया

6
Advertisement

टेढ़वा तप्पा बांक महुआ बाजार से संभावित प्रधान प्रत्याशी डॉ. मोहम्मद फारुख ने गांव के भविष्य के लिए अपना सकारात्मक विजन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य आरोप-प्रत्यारोप से बचना और गांव के समग्र विकास के लिए स्पष्ट योजना पेश करना है। डॉ. फारुख के अनुसार, पंचायत का वास्तविक अर्थ सेवा, सहभागिता और सर्वांगीण विकास है, जिसे अब नए दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। डॉ. फारुख ने अपने विजन को साझा करते हुए बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता गांव की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। इसमें बेहतर सड़कें, स्वच्छ नालियां, सुरक्षित पेयजल, नियमित सफाई व्यवस्था और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक स्वच्छ और सुव्यवस्थित गांव ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। शिक्षा और स्वास्थ्य को उन्होंने अपने एजेंडे का प्रमुख हिस्सा बताया। डॉ. फारुख ने बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आंगनबाड़ी और स्कूलों की सुविधाओं में सुधार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने तथा किसानों को आधुनिक संसाधन व सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने पर भी बल दिया। डॉ. मोहम्मद फारुख ने कहा कि पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी उनकी कार्यशैली की पहचान होगी। उनके अनुसार, हर विकास कार्य ग्रामसभा की सहमति से ही कराया जाएगा और उसकी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की जाएगी। उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों और कमजोर वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर पंचायत को सही मायने में जनकल्याण का मंच बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने सपने का जिक्र करते हुए कहा कि वे एक ऐसे गांव का निर्माण करना चाहते हैं जहां प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान, आवश्यक सुविधाएँ और समान अवसर मिलें। डॉ. फारुख ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि उन्हें जनता का सहयोग और विश्वास प्राप्त होता है, तो वे सेवा भाव से कार्य करते हुए टेढ़वा तप्पा बांक महुआ बाजार को विकास की नई दिशा देने का हर संभव प्रयास करेंगे।
यहां भी पढ़े:  अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित:बलरामपुर में विधायक-डीएम ने समावेशी शिक्षा विद्यालय के बच्चों का बढ़ाया उत्साह
Advertisement