श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकासखंड के भेला गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सौभाग्य योजना के तहत एक उपभोक्ता को बिना बिजली कनेक्शन दिए ही 18,000 रुपए का बिल भेज दिया गया है। भेला गांव निवासी माता प्रसाद पुत्र राम सुमिरन को विद्युत विभाग ने मीटर तो उपलब्ध करा दिया है, लेकिन गांव में लगे बिजली के खंभों पर अभी तक तार नहीं बिछाए गए हैं। उपभोक्ता का आरोप है कि विभाग बिना बिजली आपूर्ति किए ही कनेक्शन धारकों से अवैध वसूली कर रहा है। यह स्थिति ‘मीटर चालू, बत्ती गुल’ जैसी है। माता प्रसाद ने इस संबंध में तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उप जिलाधिकारी संजय राय ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।









































