सकट चौथ पर्व पर बाजारों में रौनक:शकरकंद, तिल-गुड़ की खरीदारी तेज, महंगाई का असर

19
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना बाजार में माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मंगलवार को मनाए जाने वाले सकट चौथ पर्व को लेकर रौनक बढ़ गई है। पर्व नजदीक आते ही लोग पूजा-पाठ और व्रत की तैयारियों में जुट गए हैं। सकट पर्व पर विशेष रूप से उपयोग होने वाले शकरकंद (गंजी), तिल और गुड़ की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में जगह-जगह सफेद और लाल शकरकंद के ढेर लगे हैं, जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। सफेद और काले तिल तथा गुड़ की दुकानों पर भी अच्छी-खासी चहल-पहल है। महिलाएं सकट चौथ के व्रत के लिए तिलकुट, लड्डू और प्रसाद की तैयारी हेतु सामग्री खरीदने में व्यस्त नजर आ रही हैं। यह पर्व भगवान गणेश और चंद्रदेव की पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है। हालांकि, इस बार महंगाई ने लोगों की जेब पर असर डाला है। व्यापारियों के अनुसार, विगत वर्ष की तुलना में इस बार शकरकंद के दाम 35 से 50 रुपये तक बढ़ गए हैं। काला तिल भी लगभग 50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है, जबकि गुड़ के दामों में करीब 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान में बाजार में काला तिल 135 से 140 रुपये प्रति किलो, जबकि सफेद तिल 120 से 125 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। सफेद गूदी वाला तिल लगभग 160 से 170 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं, गुड़ 60 रुपये प्रति किलो और सामान्य शकरकंद 30 से 35 रुपये प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध है। महंगाई के बावजूद सकट पर्व को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं है। लोग परंपरा और आस्था के अनुसार सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में बनी यह चहल-पहल सकट पर्व की आस्था और परंपरा को दर्शाती है।

यहां भी पढ़े:  बनकेगांव में राशन कटौती, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कोटेदार पर मनमानी और कालाबाजारी का आरोप, डीएम से शिकायत
Advertisement