बहराइच के तहसील नानपारा सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी मोनालीसा जौहरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। यह सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को होने वाला था, लेकिन अवकाश घोषित होने के कारण इसे आज आयोजित किया गया। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 9 राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इसके अतिरिक्त, पुलिस प्रशासन के विरुद्ध 5, विकास विभाग की 2 और अन्य विभागों की 3 शिकायतें पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गईं। इस अवसर पर तहसीलदार नानपारा रवि कान्त द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी मोनालीसा जौहरी ने सभी अधिकारियों को शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नानपारा समाधान दिवस में 19 शिकायतें, 4 का निस्तारण: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ – Balha(Bahraich) News
बहराइच के तहसील नानपारा सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी मोनालीसा जौहरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। यह सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को होने वाला था, लेकिन अवकाश घोषित होने के कारण इसे आज आयोजित किया गया। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 9 राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इसके अतिरिक्त, पुलिस प्रशासन के विरुद्ध 5, विकास विभाग की 2 और अन्य विभागों की 3 शिकायतें पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गईं। इस अवसर पर तहसीलदार नानपारा रवि कान्त द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी मोनालीसा जौहरी ने सभी अधिकारियों को शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।









































