किसानों ने की गो आश्रय केंद्र की मांग:सिंहपुर में बेसहारा पशुओं से फसलें बर्बाद होने का आरोप

4
Advertisement

हरैया सतघरवा के सिंहपुर गांव में सोमवार को किसानों ने जिलाधिकारी से गो आश्रय केंद्र बनाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि बेसहारा पशुओं के कारण उनकी फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं। किसानों के अनुसार, बेसहारा पशुओं के झुंड खेतों में घुसकर सब्जी, गेहूं और गन्ने जैसी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है और वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। रविन्द्र कुमार, बड़कऊ वर्मा, चौधरी, राजेंद्र, मनीष कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया लाल, राकेश कुमार, लाल बाबू, अशोक कुमार, केदारनाथ, सुनील कुमार वर्मा, शिवकुमार, रामू, राम प्रसाद और पप्पू सहित कई किसानों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी गो आश्रय केंद्र का निर्माण नहीं करा रहे हैं। इस संबंध में, राजकीय पशु चिकित्सालय शिवपुरा के चिकित्सक डॉ. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध न कराए जाने के कारण गो आश्रय केंद्र का निर्माण कार्य रुका हुआ है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में 'बहू-बेटी सम्मेलन' आयोजित:9 स्थानों पर 1200 महिलाओं को मिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश
Advertisement