श्रावस्ती, 05 जनवरी, 2026। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी की अध्यक्षता में आज तहसील जमुनहा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि शिकायतों का समयबद्ध और शुचितापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को लंबित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। भूमि विवादों से संबंधित मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच और निस्तारण करने के लिए कहा गया, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली, तो संबंधित लेखपाल या राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। जमुनहा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को समय-सीमा के भीतर निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा एस.के. राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक जुगल किशोर, पुलिस क्षेत्राधिकारी जमुनहा, अधिशासी अभियंता विद्युत, खंड विकास अधिकारी जमुनहा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश जमुनहा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित:जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों...









































