बहराइच ग्लैडिएटर्स ने जीता पहला मुकाबला: ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग में बहराइच थंडर को 12 रनों से हराया – Bahraich News

3
Advertisement

बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग का आज शुभारंभ हुआ। लीग के पहले मुकाबले में बहराइच ग्लैडिएटर्स ने बहराइच थंडर को 12 रनों से हराकर जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आनंद कुमार गोंड़ और सुरेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्यामकरन टेकड़ीवाल, राहुल राय, सत्य प्रकाश सिंह सत्या, टिंकू सिंह और इशरत महमूद खान शामिल थे। मुख्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, फीता काटकर और गुब्बारे छोड़कर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया। टॉस जीतकर बहराइच थंडर के कप्तान वत्सल सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 22 ओवर के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच ग्लैडिएटर्स की टीम 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ग्लैडिएटर्स की ओर से कप्तान दिव्यांश सिंह ने 44 रन और आर्यन क्षितिज ने 27 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली। बहराइच थंडर की तरफ से असद हुसैन ने 4 और वत्सल सिंह ने 2 विकेट लिए। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच थंडर की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। थंडर की ओर से मोहित मिश्रा ने 36 रन, आकाश गोंड ने 26 रन और असद हुसैन ने 20 रनों का योगदान दिया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बहराइच ग्लैडिएटर्स की तरफ से अनुज ठाकुर ने 2 विकेट लिए, जबकि अन्य सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस तरह बहराइच ग्लैडिएटर्स ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अनुज ठाकुर को ‘मैन ऑफ द मैच’ और आर्यन क्षितिज को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मैच में अकील अहमद और आतिफ खान ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई, जबकि गोविंद चौहान स्कोरर रहे। आदिल जमीर ने आंखों देखा हाल सुनाया। इस अवसर पर राशिद हुसैन चांद, जुबेर फारुखी, सुनील राय, रामानंद सिंह, भूपेंद्र पांडे, आयुष चित्रांश, देवाशीष राय, प्रदीप गुप्ता, आशुतोष कैराती, तुषार सोनी, यश चौरसिया, कार्तिकेय सिंह, सारिक, कृष्णा सिंह सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  उतरौला में अतिक्रमण हटाओ अभियान:पुष्पांजलि होटल से बस स्टेशन तक अवैध कब्जे हटाए
Advertisement