बलरामपुर में हाईवे से अतिक्रमण हटाया:सेखूईकला में चौराहों चला बुलडोजर, राहगीरों को जाम से मिलेगी निजात

4
Advertisement

बलरामपुर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग सेखूईकला के चौराहों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से सड़क किनारे और चौराहों पर बने अस्थायी कब्जों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दो दिन पहले भी इसी स्थान पर अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बावजूद अवैध कब्जे फिर से स्थापित हो गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने दोबारा अभियान चलाकर इन ढांचों को ध्वस्त किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल अस्थायी अतिक्रमण तक सीमित नहीं रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण को देखते हुए अब स्थायी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान कोतवाली देहात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस की मौजूदगी के कारण किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने रोका काफिला:लोगों का अभिवादन करने गाड़ी से बाहर निकले, हाथ जोड़कर कहा 'नमस्ते'
Advertisement