ठूठीबारी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया: प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजार क्षेत्रों में वाहनों की गहनता से जांच की – Bakuldiha(Nichlaul) News

3
Advertisement

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर सोमवार शाम ठूठीबारी थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष नवनीत नागर ने इस अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजार क्षेत्रों में वाहनों की गहनता से जांच की गई। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन नंबर प्लेट और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, जबकि कई चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। थानाध्यक्ष नवनीत नागर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार से वाहन चलाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। पुलिस ने यह भी बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में ऑटो पलटा: चालक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती कराया गया - Majha Dariyaburd(Nanpara) News
Advertisement