सिरसिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला:सड़क किनारे से ठेले-रेहड़ी और वाहन हटाए गए

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सड़क किनारे लगे अवैध ठेले, रेहड़ी, दुकानें और खड़े वाहन हटाए गए। इसका उद्देश्य सड़क यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाना था। अभियान के दौरान पुलिस ने दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्हें बताया गया कि भविष्य में सार्वजनिक मार्गों पर दोबारा अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। पुलिस ने आम जनता और व्यापारियों से यातायात तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उनसे सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखने का आग्रह किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान लोगों की दैनिक आवाजाही को सुगम बनाने के लिए चलाया गया है और ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

यहां भी पढ़े:  बारवां सोनियाँ मे सफाईकर्मी कई महीनों से गायब जिम्मेदार बेखबर: ग्रामीण खुद कर रहे नालियों की सफाई, गंदगी से बढ़ी बीमारियां - Bhagatar(Nichlaul) News
Advertisement