खुनियांव सीएचसी में साप्ताहिक समीक्षा बैठक:प्रभारी अधीक्षक ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर/खुनियाँव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियाँव में सोमवार को प्रभारी अधीक्षक की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी, सुचारु और जनहितकारी बनाना था। इस दौरान विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी अधीक्षक डॉ. पी. एन. यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन और समयबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, जिसके लिए आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करना आवश्यक है। बैठक में टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत योजना, नियमित स्वास्थ्य जांच और दवाओं की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, मौसमी बीमारियों से बचाव, साफ-सफाई, पोषण और जन-जागरूकता कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बीपीएम अरविंद त्रिपाठी, सीपीएम महेंद्र कुमार, धीरज श्रीवास्तव, उर्मिला, पन्नालाल मोर, गीता, गीतांजलि, सरिता सहित आशा कार्यकर्ता और सभी एएनएम उपस्थित रहीं। बैठक के समापन पर प्रभारी अधीक्षक ने सभी कर्मियों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने की अपील की, ताकि क्षेत्र की जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती डीएम ने साधु-संतों को बांटे कंबल:रेडक्रॉस सोसायटी ने शीतलहर से बचाव के लिए कंबल के रूप में सम्मान
Advertisement