बहराइच में पेड़ से गिरकर व्यक्ति की मौत: मोतीपुर के गुलरा गांव में लकड़ी तोड़ने के दौरान हादसा – Mihinpurwa(Bahraich) News

7
Advertisement

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरा के चमारन पूर्व मजरा में रविवार को एक व्यक्ति की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी लालाराम पिता सालिकराम (करीब 48 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना से गांव में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, लालाराम अपने गांव के सेठ जंगल में लकड़ी तोड़ने गया था। पेड़ पर चढ़ते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। देर शाम घटना की सूचना मिलने पर थाना मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि शव को देर शाम करीब 7 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना स्थल और गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में नाबालिग छात्रा लापता: युवक पर भगाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement