पैकोलिया में युवक पर हमला:गढ़हा दलथम्मन में छह लोगों ने किया वार, जांच जारी

7
Advertisement

पैकोलिया थाना क्षेत्र के गढ़हा दलथम्मन गांव में सोमवार शाम एक युवक पर हमला हुआ। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी गौर में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 जनवरी 2026 को शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही छह लोगों ने उसे रोक लिया, जो पहले से घात लगाकर बैठे थे। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से युवक पर वार किए। युवक के सिर और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पैकोलिया थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  खरका में सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण:क्षेत्रीय विधायक ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया
Advertisement